रामगढ़, सितम्बर 16 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। कांग्रेस डाड़ी प्रखंड की बैठक मंगलवार को सृजन कार्यक्रम के तहत गिद्दी में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार संचालन हैदर अली ने की। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक विनोद सिंह उपस्थित थे। बैठक में संगठन सृजन पर चर्चा की गई। इसके बाद गिद्दी ख पंचायत कमेटी का गठन किया गया। जिसमें संजय दत्ता अध्यक्ष, मेघलाल राम उपाध्यक्ष, आशानंद पासवान, सुबोध प्रजापति, कृष्णा गोपाल, सुरेंद्र मिश्रा, विजय पासवान, ललिता देवी, मो सरफुद्दीन, मो तसलिम जितेंद्र सिंह, संतोष कुमार महासचिव बनाए गए। फिर पूर्व में मनोनीत प्रखंड कमेटी पदाधिकारियों को मनोनीत पत्र दिया गया। बैठक में प्रणव च्रक्रवर्ती, शशिभुषण सिंह सीएसपी यादव, अनिल कुमार, मुस्ताक अंसारी, लालधन महतो, कौलेश्वर प्रजापति, सूरजचंद्र गोस्वामी, राम सिंह, विशाल क...