रामगढ़, नवम्बर 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के डाड़ी पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी हजारीबाग प्रेम कुमार, प्रमुख दीपा देवी, जिप सदस्य पिंकू देवी, उपप्रमुख सुमन देवी, बीडीओ अनुप्रिया, सीओ केके वर्मा,मुखिया लखनालल महतो आदि ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत किया। कार्यक्रम में मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो शामिल हुए। कार्यपालक दंडाधिकारी हजारीबाग प्रेम कुमार कार्यक्रम में पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में 243 आवेदन प्राप्त किया गया। जिसमें 42 आवेदन निष्पादित किया गया है। वहीं कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी हजारीबाग प्रेम कुमार, विधायक निर्मल ...