सिमडेगा, सितम्बर 16 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के टाटी पंचायत के तुरूपडेगा गांव के ग्रामीण आज भी डाड़ी चुआं का पानी पीने को विवश है। ग्रामीण जूनाथन हेमरोम, सैमुएल टोपनो, जोहान सिंदुरिया, जेम्स लुगुन, सेरनूस टोपनो, विश्राम लुगुन, पतरस जोजो, बगल टोपनो, बिक्सल लुगुन, विनोद टोपनो आदि ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में गांव में जल मीनार लगाए जाने की सूचना मिली थी। जिससे ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त था। लेकिन संवेदक अधूरा काम छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग कई बार विभागीय अधिकारियों से इस दिशा में सकारात्मक पहल की मांग की लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। जिससे ग्रामीण अपने आप को ठगा से महसुस कर रहे है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...