रांची, मई 19 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के गोड़ाडीह पंचायत के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र ठुंगरुडीह गांव के लोगों को बिजली व पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। गांव में बिजली के तीन ट्रांसफॉर्मर लगए गए हैं, जिसमें दो ट्रांसफॉर्मर पिछले छह महीने से खराब है। इसके अलावे पेयजल की समस्या से जूझ रहे गांव के उपर टोला के लोग इन दिनों डाड़ी का पानी पीने को विवश हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 40 परिवारों के 200 लोगों की आबादी वाले आदिवासी बहुल इस गांव में पेयजल के लिए वर्ष 2020 में लघु जलापूर्ति योजना के तहत 4 हजार लीटर छमता वाली सोलर जलमीनार का निर्माण किया गया था, परंतु पांच महीनों पूर्व जलमीनार खराब हो चुका है। इसी बस्ती में जल नल योजना के तहत एक ओर जलमीनार का निर्माण कार्य पिछले एक वर्ष से अधूरा है। लोग दुर्गम रास्ते से गुजरते पहाड़...