रांची, नवम्बर 26 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के तोड़ाग पंचायत अंतर्गत बान्दुगाड़ा टोला के सपराकुटी गांव में पिछले कई महीनों से पेयजल संकट गंभीर होता जा रहा है। गांव में लगभग 120 की आबादी है, लेकिन पीने योग्य पानी की कोई स्थायी व्यवस्था मौजूद नहीं है। ग्रामीणों को आज भी 300 मीटर दूर स्थित कुकुरु डाड़ी से पानी लाना पड़ता है, जो गर्मी और बरसात के समय बेहद गंदा हो जाता है। ग्रामीणों के अनुसार लगभग एक वर्ष पूर्व पुराने चापानल को आधार बनाकर गांव में सोलर जलमीनार स्थापित किया गया था। इसके साथ ही घर-घर पाइपलाइन कनेक्शन भी दिया गया था। शुरुआत में यह व्यवस्था ग्रामीणों के लिए राहत साबित हुई, लेकिन मात्र एक माह बाद ही सिस्टम खराब हो गया। तकनीकी खराबी दूर नहीं कराए जाने के कारण यह योजना ठप पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव में दो चापानल ...