रामगढ़, फरवरी 13 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी अंचल में गुरुवार को राजस्व शिविर आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व संबंधित कार्यों का त्वरित निष्पादन किया गया। शिविर में 5 दाखिल खारिज के कार्य, 38 लोगों के पंजी 2 सुधार के कार्य, 4 भूमि प्रतिवेदन के कार्य, 1 भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र के कार्य, सहित 156 जाति, आय, आवासीय के प्रमाण पत्र के रसीद निर्गत किए गए। राजस्व शिविर में अंचल अधिकारी कमल कांत वर्मा, राजस्व उपनिरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक रोहित कुमार मिश्रा, राजस्व उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, प्रधान सहायक अनिल मेहता, सहायक दीपू कुशवाहा, अमीन ब्रह्मदेव रवानी, कंप्यूटर ऑपरेट बबन कुमार एवं रौशन कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...