रामगढ़, सितम्बर 9 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी अंचल कार्यालय में मंगलवार को अंचल पदाधिकारी केके वर्मा की अध्यक्षता में रेवेन्यू की समीक्षा बैठक हुई। इसमें दाखिल खारिज संबंधित आपत्ति रहित 30 दिन और आपति सहित 90 दिनों के अंदर मामले का निष्पादन करने, अतिक्रमण संबंधित मामले संज्ञान में आते ही प्रस्ताव उपलब्ध कराने, जिला से प्राप्त योजना से संबंधित भूमि प्रदिवेदन का जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में संदेहात्मक जमाबंदी का प्रस्ताव उपलब्ध कराने, सभी प्रकार के प्रमाण पत्र त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन करने, ग्रामीणों से प्राप्त शिकायत और जन शिकायत और कोषांग से प्राप्त आवेदन का समय से निष्पादन करने, भूमि मापी संबंधित मामले और आरटीआई संबंधित मामले का भी ससमय निष्पादन करने का अंचलकर्मियों को निर्देश दिया गया। बैठक में ...