रांची, दिसम्बर 6 -- खलारी संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों ने खलारी कोयलांचल क्षेत्र समेत सीसीएल स्तर पर कार्यरत डाडवाल कंपनी पर साइबर अटैक कर कंपनी के सिस्टम को हैक करने का प्रयास किया। यह घटना शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे घटी। साइबर अटैक के बाद खलारी कोयलांचल क्षेत्र में कोयला डिस्पैच मॉनिटरिंग करने के लिए लगाए गए डाडवाल कंपनी के आरएफआईडी के सभी सिस्टम तत्काल करप्ट हो गए। सिस्टम करप्ट होने से खलारी कोयलांचल क्षेत्र के एनके एरिया और पिपरवार एरिया समेत सभी एरिया के आरएफआईडी सिस्टम काम करना बंद कर दिया, इससे खलारी कोयलांचल क्षेत्र में कोयला का डिस्पैच पूरी तरह बंद हो गया है। जानकारी मिलने के बाद डाडवाल कंपनी के अधिकारी और सीसीएल मुख्यालय के अधिकारी सक्रिय हुए और सिस्टम को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक सिस्ट...