फरीदाबाद, सितम्बर 15 -- पलवल। होडल थाना अंतर्गत डाडका गांव में पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है। डाडका गांव के सैकुल ने बताया कि 12 सितंबर को उनके भाई मुबारक एक दावत से लौट रहे थे, तभी रास्ते में इलियास और जिलसाद ने उन्हें रोककर गाली-गलौज और मारपीट की कोशिश की। गांव के लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन इस रंजिश में 13 सितंबर को इलियास,जिलसाद, अलताफ, साजिद, मुनफेद, सम्मा, मोहम्मद आए और इलियास ने जान से मारने की नीयत से सीधे उनके ऊपर फायर कर दिया। सैकुल के अनुसार, जब उन्होंने शोर मचाया, तो आरोपित मौके से भाग गए। सैकुल ने बताया कि आरोपितों के हाथों में लाठी, डंडे और लोहे की राड थी...