मिर्जापुर, मई 20 -- कछवां, हिंदुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी 18 वर्षीय अजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र रमेश विश्वकर्मा अपने चाचा के डाट से क्षुब्ध हो शाम को ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी l पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया l जमुआ निवासी अजय सोमवार की शाम को साथियों के साथ खेलकर घर पहुंचा l तो बाबा लक्ष्मी शंकर विश्वकर्मा के हाथ में घाव का ड्रेसिंग नहीं कराने पर चाचा ने अजय को डाट दिया l चाचा की डाट इतनी नगवार लगी कि वह यह उसी समय से गुम सुम हो गया l रात में भोजन के बाद घर से निकला और कोहड़ियां गांव के पास रेलवे लाइन पर लगभग दस बजे रात वाराणसी से इलाहाबाद जा रही ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना जीआरपी ने जमुआ चौकी प्रभारी धीरेन्द्र सिंह को को दी l तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी ने शव को...