देहरादून, जून 30 -- मां डाटवाली मनोकामना सिद्ध पीठ का 222 वां वार्षिकोत्सव भैरव पूजा के साथ प्रारंभ हो गया है। दो जुलाई को झंडा परिक्रमा, 3 जुलाई को माता रानी का भव्य जागरण और 4 जुलाई को भंडारा होगा। सोमवार को आयोजन के सम्बंध में एक प्रेस वार्ता धामावाला स्थित सिद्धार्थ रेजीडेंसी में हुई। प्रेसवार्ता में मंदिर के शुभम गोस्वामी एवं संयम गोस्वामी के सानिध्य में दिनेश अग्रवाल, गौरव कुमार ने मां डाटवाली सिद्ध मंदिर के 222 वें वार्षिकोत्सव के आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर का वार्षिकोत्सव महंत रमन प्रसाद गोस्वामी के सानिध्य में रविवार से भैरव पूजा के साथ प्रारंभ हो गया है। सोमवार की प्रातः 6 बजे से आचार्यगणों द्वारा शिव पूजा की गई। मंगलवार को सायंकाल मंदिर प्रांगण में भव्य सुंदरकांड का पाठ गायक हरिपाल आहूजा करेंगे। 2 जुलाई क...