रांची, सितम्बर 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड पुलिस मुख्यालय स्थित डाटा सेंटर के डेवलपमेंट कक्ष में मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इस घटना में तकरीबन दो दर्जन कंप्यूटर व दस्तावेज क्षतिग्रस्त हुए। लेकिन, पुलिसकर्मियों की तत्परता से किसी भी महत्वपूर्ण प्रणाली को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जानकारी के मुताबिक, जिस डेवलपमेंट कक्ष में आग लगी वह पुलिस के सीसीटीएनएस (सीसीटीएनएस) और आंतरिक सॉफ्टवेयर टीम के साथ-साथ विशेष शाखा के मानव संसाधन प्रबंधन अनुभाग (एचआरएमएस सेक्शन) के लिए उपयोग किया जाता था। आग लगने की वजह से डिजिलॉकर अनुभाग के एसी और अन्य उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए। कुछ दस्तावेज और उपकरण जल गए पुलिस प्रवक्ता सह आईजी अभियान डॉ माइकल राज एस ने बताया कि आग लगने से अपलोडिंग से संबंधित कुछ कागजी दस्तावेज, कुछ फर्न...