बेगुसराय, मई 2 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीडी कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं की ओर से कॉलेज अध्यक्ष प्रह्लाद झा के नेतृत्व में जीडी कॉलेज प्राचार्य का घेराव किया गया। कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद झा ने कहा कि यूनिवर्सिटी के डाटा सेंटर में गड़बड़ी होने के कारण हजारों की तादाद में छात्र एवं छात्राएं सेमेस्टर थर्ड के परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं। इस मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा बार-बार प्राचार्य एवं परीक्षा नियंत्रक को जानकारी दी गई है। इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्राचार्य की ओर से से अगर सभी बच्चों का फॉर्म भरना सुनिश्चित नहीं किया जाता है तो जीडी कॉलेज को बंद किया जाएगा। कहा कि जब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भराया जाएगा तब तक सभी काम को बंद किया जाएग...