मैनपुरी, जून 4 -- सीएमओ कार्यालय में घुसकर जिला डाटा मैनेजर के साथ महिला ने कोतवाली में दर्ज मुकदमे को लेकर गाली गलौज और अभद्रता की। मुकदमे से जुड़े मैनेजर और गवाहों को धमकाया गया। पुलिस ने घटना की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सीएमओ कार्यालय के जिला डाटा मैनेजर अंबरीश यादव पुत्र रमेशचंद्र सिंह यादव ने शिकायत की कि उसने कोतवाली में अंबरीश बनाम अर्चना का एक मुकदमा दर्ज कराया है। 2 अप्रैल को उसके कार्यालय में आकर अर्चना यादव पत्नी सुशील कुमार मूल निवासी मुरादपुर थाना बरनाहल हाल निवासी खरगजीतनगर ने उसे धमकाया और उसके गवाहों के साथ गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी दी। इसकी सूचना उसने डायल 112 पर दी तो पुलिस आ गई। पुलिस ...