बस्ती, दिसम्बर 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत दूसरे श्रेणी दर्ज डाटा को फिल्टर किया जा रहा है। उनके डाटा को 2003 के मूल मतदाता सूची से मैच करके अन्य कटेगरी में फीड डाटा के संशोधन का काम तेज कर दिया गया है। यह काम तहसीलों पर गठित विशेष टीम कर रही है। अधिकारी लगातार इन टीमों के काम का पर्यवेक्षण कर रहे हैं। इसके साथ ही डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना ने बताया कि एसआईआर की तिथि बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई है। सोमवार सुबह आठ बजे तक निर्वाचक नामावली में दर्ज 87.67 प्रतिशत मतदाताओं का डाटा डिजिटाइज्ड कर दिया गया है, जिसमें 75.32 प्रतिशत मतदाता हैं तो 12.35 प्रतिशत मतदाता किन्हीं कारणों से कट रहे हैं, जिनमें मृतक, शिफ्टेड, अब्सेंट व स्थायी तौर पर ...