बागपत, जुलाई 9 -- राज्य मुख्यालय ने जलस्तर डाटा फीडिंग में जनपद की बेहद कमजोर प्रगति पर नाराजगी जताते हुए मनरेगा उपायुक्त श्रम-रोजगार राहुल वर्मा को सात दिन में जवाब देने का निर्देश दिया है। जलदूत ऐप से ग्राम पंचायतों में कुओं के जलस्तर की जानकारी फीड करने में जिले ने केवल 2% कार्य ही पूरा किया। ग्राम्य विकास विभाग के महात्मा गांधी नरेगा राज्य स्तरीय प्रकोष्ठ की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायतों में प्री-मानसून अवधि में कुओं के जलस्तर की जानकारी जलदूत ऐप पर दर्ज करानी थी। इस कार्य के लिए 25 मई से 15 जून तक समय निर्धारित था, जिसे बढ़ाकर 25 जून तक कर दिया गया था। बावजूद इसके बागपत की कुल 244 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 5 पंचायतों में ही डाटा फीड किया गया, जो कुल पंचायतों का मात्र 2% है। यह स्थिति तब...