देवरिया, नवम्बर 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। यू- डायस पोर्टल पर छात्र- छात्राओं के विवरण का डाटा फिडिंग का कार्य पूर्ण न करने वाले 203 मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बीएसए कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इन विद्यालयों को दो दिन के अन्दर यू- डायस पर छात्र प्रोफाइल संबंधित कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। मान्यता प्राप्त विद्यालयों को यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेण्ट प्रोफाइल के अंतर्गत छात्र- छात्राओं के विवरण की डाटा इन्ट्री में प्रदर्शित छात्रों का विवरण शून्य कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन 203 विद्यालयों द्वारा निर्धारित समयावधि पूर्ण हो जाने के बाद भी डाटा शून्य नहीं किया गया है। इन विद्यालयों द्वारा डाटा शून्य करने में लापरवाही बरती गई है। इन विद्यालयों द्वारा यू- डायस प्लस पोर्टल पर छात्रों का डाटा पूर्ण कराने में कोई व...