भागलपुर, जुलाई 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत बेलट्रॉन कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी लंबित मांगों को लेकर गुरुवार को अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गये। डाटा ऑपरेटरों ने जिला समाहरणालय गेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। हड़ताल का सीधा असर जिला परिवहन विभाग में देखने को मिला। जहां करीब एक दर्जन कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं। उनके हड़ताल पर चले जाने से ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), लर्निंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) समेत तमाम सेवाएं बाधित हो गईं। कई लोग आवश्यक दस्तावेज बनवाने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। परिवहन विभाग के कैफे पर भी असर देखा गया। जहां लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं हो सका। हड़ताली कर्मचारियों ने सरकार से जल्द ...