बांका, जुलाई 19 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय डाटा एंट्री आपरेटर एकता मंच (गोप गुट) के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड के सभी डाटा ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। प्रखंड डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष कुमार अनिल, उपाध्यक्ष मंतोष कुमार, सचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष मो. मामून आलम, दीपक कुमार, आशुतोष कुमार, प्रेम कुमार आदि ने बताया कि बेल्ट्रॉन द्वारा संविदा पर बहाल एवं कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर विभिन्न मांगों को लेकर संघ के माध्यम से लगातार सरकार से विचार करने को आग्रह कर रहा है, परंतु सरकार विचार नहीं कर रही है। इसलिए 17 जुलाई से सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इधर डाटा ऑपरेटर के हड़ताल पर चले जाने से कार्यालयी काम-काज प्रभावित हो रहे हैं। जिसका आम लोगों पर असर पड़...