छपरा, जुलाई 23 -- पहले ही दिन दिखा असर, सभी कार्यालयों में पसरा सन्नाटा; ऑपरेटरों ने कहा- मांगें माने बिना नहीं लौटेंगे काम पर छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेल्ट्रॉन के डाटा एंट्री ऑपरेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार 23 जुलाई से शुरू हो गई। पहले ही दिन जिले के डीईओ, डीपीओ, आरडीडीई समेत सभी प्रमुख शिक्षा कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। कार्यालयों में मौजूद ऑपरेटरों के केबिन सूने नजर आए और रोजमर्रा के जरूरी कार्य लंबित रह गए। हड़ताल राज्यस्तरीय "डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच" (गोप गुट) के आह्वान पर शुरू हुई है। सारण जिले के सभी ऑपरेटरों ने मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण को ज्ञापन सौंपते हुए हड़ताल की सूचना दी थी। बुधवार से वे पूरी तरह काम से अलग हो गए हैं। पहले ही दिन से दिखा हड़ताल का असर हड़ताल शुरू होते ही छात्रवृत...