समस्तीपुर, अगस्त 20 -- समस्तीपुर। ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर वर्ग 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के नामांकन अपडेट करने में शिथिलता बरतने पर मोहिउद्दीनगर के डाटा इंट्री ऑपरेटर और लेखा सहायक से स्पष्टीकरण करते हुए उनका वेतन डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने रोक दिया। दोनों से 24 घन्टे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है। उक्त दोनों को जारी स्पष्टीकरण पत्र में डीईओ ने कहा है कि मोहिउद्दीनगर प्रखंड में वर्ग 1 से 12 का यू डायस 2024-25 से ई-शिक्षा कोष 2025-26 के बीच नामांकन गैप को समाप्त करने के लिए मंगलवार को वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि 14 अगस्त से 19 अगस्त के बीच कुल 2258 गैप के विरूद्ध मात्र 248 छात्र-छात्राओं के नामांकन को अपडेट किया गया है। इसे निराशाजनक स्थिति बताई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...