अररिया, मार्च 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाताजिले भर के आउटसोर्सिंग पर बहाल हुए डाटा इंट्री ऑपरेटर मंगलवार से हड़ताल पर चल गए। डाटा इंट्री ऑपरेटर टंकन जांच और दक्षता परीक्षा लेने के विरोध में काम बंद कर सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे। सिविल सर्जन से भी मुलाकात कर अपनी बात रखी। डाटा इंट्री ऑपरेटर नवीन कुमार, राज कुमार विश्वास आदि ने बताया कि डाटा इंट्री ऑपरेटर वर्ष 2007 से काम कर रहे हैं। कार्य किए 15 वर्ष से भी उपर हो गया है। इस दौरान पूरे कार्यकाल में डाटा इंट्री ऑपरेटर सरकार का ही काम काज कर रहे हैं। दूसरी तरफ जिस रूप में काम लिया जाता है। इस रूप में पैसा भी नहीं मिलता है। ऐसे में टंकन परीक्षा लिया जाना सिर्फ परेशान करने जैसा है। इस परीक्षा का हम सभी विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि इसे रद्द किया जाना चाहिए। इससे मानसिक परेशानी से ...