पूर्णिया, जून 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सरसी थाना के डाटा इंट्री ऑपरेटर ललित कुमार की मौत को परिजनों हत्या बताया है। मृतक के भाई अरविन्द कुमार ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। हत्या का सीधा आरोप सरसी के थानाध्यक्ष मनीष चंद्र एवं एसआई आयुष राज समेत कुछ अन्य पुलिस कर्मियों एवं अज्ञात पर लगा है। आवेदन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि मौत से पहले ललित परिजनों को सरसी थानाध्यक्ष मनीषचंद्र एवं एसआई आयुष राज की ओर से मिल रही प्रताड़ना की जानकारी दिया करता था। शनिवार सुबह से परिजन उससे फोनिक सम्पर्क साधने की कोशिश में थे। रिंग होता रहा, परन्तु कोई रिस्पांस नहीं मिला। शाम मे पहले तो सरसी थानाध्यक्ष उससे भेंट नहीं होने की बात बताई, पंद्रह-बीस मिनट बाद उनके द्वारा ललित की मौत की जानकारी दी गई। बता दें कि शनिवार शाम सरसी था...