पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।डाटा इंट्री ऑपरेटर की हड़ताल से सरकारी कार्यालयों में कामकाज की रफ्तार थम गयी। डीटीओ कार्यालय में काम प्रभावित हुआ है। खासकर ऑन लाइन कार्यों पर इसका व्यापक असर पड़ा है। डीएल एवं आरसी जैसे आवश्यक दस्तावेज का निष्पादन ठप हो गया है। एडीटीओ अजय कुमार हेम्ब्रम ने बताया कि रूटीन के सारे काम डाटा इंट्री ऑपरेटरों की हड़ताल से प्रभावित हुए हैं। आवेदन लिए जा रहे हैं। परन्तु आईडी आधारित काम के कारण इनका निष्पादन नहीं हो पा रहा है। इधर, शहर के जेल चौक के समीप ग्रीन पार्क में जिले भर के डाटा इंट्री ऑपरेटरों की बैठक आयोजित की गई। जिसमे जिले के तमाम विभागों में कार्यरत ऑपरेटरों ने एक स्वर में 11 सूत्री मांग पर अपनी एक जुटता का संकल्प दुहराया। सभी ने कहा कि हमारी मांग पर सहानुभूति पर विचार नहीं किया ग...