पटना, जुलाई 8 -- नियमितिकरण और सेवांत लाभ समेत अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर राज्यभर के डाटा इंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश झा ने मंगलवार को बताया कि संगठन द्वारा संवर्ग हितों को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से कुल 11 आवश्यक मांगों पर विचार करने के लिए राज्य सरकार को 15 जुलाई तक का समय दिया है। तय समय सीमा के भीतर इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया जाता है तो 17 जुलाई से राज्य के लगभग 22 हजार डाटा इंट्री कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। यदि राज्य सरकार किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई करती है तो उसी तिथि से सामूहिक भूख हड़ताल की जाएगी। नीतीश झा ने कहा कि राज्य सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओं के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों के डिजिटलाइजेशन में डाटा इंट्री ऑपरे...