सीवान, मार्च 5 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर के आह्वान पर जिला संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सामने ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने कहा कि बेल्ट्रॉन द्वारा सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों की भूमिका बढ़ी परन्तु सम्मानजनक वेतन और सुविधाएं नहीं दी जा रही है। बेल्ट्रॉन, सूचना प्रावैधिकी विभाग एवं राज्य सरकार का एक उपक्रम है, जिसके माध्यम से विभिन्न विभागों के कार्यालयों डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, आशुलिपिक, प्रोग्रामर एवं आईटी ब्यॉय तथा गर्ल की सेवा लगातार 25 वर्षों से प्राप्त की जा रही है। उक्त पदों पर बहाल होने वाले अभ्यर्थी निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हताओं को धारित करते हैं। उल्लेखनीय है कि निर्धारित परीक्ष...