बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। डाटा एंट्री ऑपरेटरों की बेमियादी हड़ताल पांचवें दिन मंगलवार को भी जारी रही। 17 जुलाई से डाटा इंट्री ऑपरेटर काम ठप कर हड़ताल पर हैं। हड़ताल का सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ा है। ड्राइविंग लाइसेंस, जाति, आय, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भूमि रजिस्ट्री जैसी जरूरी सेवाएं प्रभावित हो गयी हैं। हजारों लोग इन सेवाओं पर निर्भर रहते हैं, लेकिन कार्यालयों में कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ा है। मंगलवार की शाम सरकार के स्तर पर बातचीत की कोशिश हुई। सांख्यिकी विभाग के रवि राज, जयंत कुमार और अरविंद ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, वे हड़ताल पर डटे रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...