पूर्णिया, जून 5 -- धमदाहा, एक संवाददाता। यू-डाइस पोर्टल 2024-25 में विद्यालय में नामांकित छात्रों का शत प्रतिशत प्रविष्टि करने में लापरवाही बरतने वाले धमदाहा प्रखंड के 225 शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटा गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया ने पत्रांक 1328 के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धमदाहा को यू-डाइस कोड पोर्टल पर छात्रों की प्रविष्टि में लापरवाही बरतने वाले 26 विद्यालयों के प्रधान सहित सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। जिसके आलोक मे प्रखंड के 26 विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं संबंधित विद्यालय के शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटकर बिल भेजा गया है। लापरवाही बरतने वाले जिन विद्यालयों की सूची कार्यालय ने जारी किया है उसमें अनुमंडल मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय धमदाहा 402, प्रोजेक्ट बालिका उच...