सहरसा, अप्रैल 13 -- सहरसा, नगर संवाददाता । जिले में आगामी 15 अप्रैल से गांव-गांव ताड़ के पेड़ों की गिनती होगी। ताड़ पेड़ के मालिक और टैपर्स का डाटाबेस बनाया जाएगा।शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए पूरे राज्य में आगामी 15 अप्रैल से सरकार ताड़ के पेड़ों की गिनती करवाएगी। ताड़ पेड़ के मालिकों का और टैपर (ताड़ी उतारने) वालों का डाटाबेस बनाया जाएगा। इस योजना में जीविका समूहों की मदद ली जाएगी। आगामी 15 अप्रैल से पूरे शुरु हो रहे मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना को सही तरीके से क्रियान्वयन के लिए संयुक्त आयुक्त मद्यनिषेध कृष्ण कुमार को सहरसा जिला आवंटित किया गया है। नीरा उत्पाद और बक्रिी को बढ़ावा देने एवं खमीरयुक्त ताड़ के रस के उत्पाद एवं उपभोग को हतोत्साहित करने के उद्देश से मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है।...