बागेश्वर, मई 2 -- डायट के कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिल सका है। इसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उन्होंने शीघ्र बजट जारी करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। समग्र शिक्षा, उत्तराखंड से अभी तक डायट के लिए बजट जारी नहीं हो सका है। इस कारण मार्च 2025 से वर्तमान तक वेतन नहीं मिल सका है। कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेशभर के सभी डायटों के कर्मचारी वेतन के लिए परेशान हो गए हैं। अप्रैल माह में ही कार्मिकों के सबसे अधिक खर्च होते हैं। इसमें बच्चों की फीस यूनिफार्म, पुस्तकें, ट्रांसपोर्टेशन आदि पर सबसे अधिक खर्च होता है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर ही वेतन प्राप्त नहीं होने पर सभी कार्मिक अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। जहां एक और पोषण की समस्या सामने आ रही है और दूसरी तरफ बच्चों के पढ़ाई पर भी विपरीत प्र...