प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। हाल ही में प्रतापगढ़ की एक युवती ने क्रिकेटर यश दयाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अब इस मामले में यश दयाल ने युवती के खिलाफ रुपये ऐंठने व आत्महत्या करने की धमकी देने जैसे आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। खुल्दाबाद थाने में गुरुवार को डाक के जरिए तहरीर पहुंची है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कही है। क्रिकेटर यश दयाल ने अपनी तहरीर में लिखा है कि 2021 में इंस्टाग्राम पर प्रतापगढ़ की युवती से बातचीत शुरू हुई थी। क्रिकेटर ने आरोप लगाया कि वह समय-समय पर इलाज और कॉलेज फीस के नाम पर पैसे लेती रही। उसने शॉपिंग के लिए भी उधार रुपये लिए थे। युवती ने मई 2025 तक बकाया आठ लाख रुपये वापस करने का वादा किया ...