गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- गाजियाबाद। मुख्य प्रधान डाकघर में शनिवार को डाक सेवा 2.0 ऐप के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इस दौरान ऐप के माध्यम से क्या-क्या लाभ मिलेंगे, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। सीनियर पोस्टमास्टर ने बताया कि भारतीय डाक विभाग ने डाक सेवा 2.0 ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से डाकघर से जुड़े काम लोग मोबाइल फोन से ही घर बैठ कर सकते हैं। ऐप के माध्यम से पार्सल, स्पीड पोस्ट की ट्रैकिंग कर सकेंगे। वहीं ई रसीद की भी सुविधा इसमें उपलब्ध होगी। इसकी अतिरिक्त अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे। इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस दौरान लोगों को इसका लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...