जमशेदपुर, मई 22 -- जमशेदपुर, प्रतीक कुमार डाक विभाग के सिंहभूम डिवीजन में ग्रामीण डाकसेवकों(जीडीएस) की बहाली में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है। 116 पदों पर होने वाली इस भर्ती में 12 अभ्यर्थियों ने अपने 10वीं के अंकपत्र में काफी अधिक अंक दिखाए हैं। बिहार के इन अभ्यर्थियों के अंकपत्र उस साल के वहां के स्टेट टॉपर से भी अधिक हैं। प्रारंभिक जांच के बाद अब ऐसे अभ्यर्थियों के योगदान पर रोक लगा दी गई है। अंकपत्र जांच के लिए सर्किल कार्यालय भेज दिया गया है। जांच में झारखंड के अन्य जिलों में इस तरह के मामले सामने आ सकते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली हो रही है। इसमें सिंहभूम डिवीजन में 116 पदों पर ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की भर्ती होनी है। इसमें ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया गया था। इनमें से 87 शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों ने जमशेदपुर ...