समस्तीपुर, जुलाई 17 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर डाक प्रमंडल परिसर में बुधवार को डाक अधीक्षक दिनेश साह की अध्यक्षता में बाल आधार बनाने एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बचत खाता खोलने के साथ ही बीमा करने को लेकर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार ने प्रशिक्षण में उपस्थित ग्रामीण डाक सेवकों को बाल आधार कैसे बनाएं, इसको लेकर उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में बचत खाता खोलकर ग्राहक को डोर स्टेप सुविधा का लाभ कैसे दिया जाय, इस पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शाखा प्रबंधक कृष्णा कुमार ने कहा कि हमारे बैंक में भी ग्राहकों के लिए बैंकिंग जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, बीमा क्षेत्र एवं बाल आधार बनाने की भी सुविधाएं ...