नैनीताल, नवम्बर 27 -- नैनीताल, संवाददाता। डाक विभाग ने आम जनता को किफायती दर पर बड़ा सुरक्षा कवच देने की पहल शुरू की है। विभाग की ओर से सुपर टॉपअप इंश्योरेंस प्लान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत केवल 950 रुपये सालाना प्रीमियम पर 15 लाख रुपये तक का बीमा कवर उपलब्ध होगा। हेड पोस्ट ऑफिस नैनीताल में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के शाखा प्रबंधक देवाशीष जोशी ने बताया, कि यह प्लान एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के साथ-साथ हेल्थ इंश्योरेंस की तरह काम करेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 65 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। आवेदन के लिए शर्त है कि आवेदक के पास पहले से कोई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी या आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। यदि किसी के पास हेल्थ इंश्योरेंस या आयुष्मान कार्ड नहीं है तो वो भी इसके लिए आवेदन कर सकता है, हालांकि उसे 2 लाख रुपए खुद...