जमशेदपुर, जुलाई 28 -- डाक विभाग के स्थायी कर्मचारियों के लिए आर्मी पोस्टल सर्विस (एपीएस) में शामिल होने का सुनहरा अवसर है। भारत सरकार के सूचना मंत्रालय (डाक विभाग) ने सभी सर्किल के मुख्य डाक महानिदेशकों को पत्र लिखकर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को कहा है। इस योजना के तहत केवल स्थायी रूप से कार्यरत डाककर्मी ही पात्र होंगे। इच्छुक कर्मचारियों को 31 जुलाई तक मेडिकल जांच के लिए सूचित किया जा रहा है। 25 अगस्त को तय केंद्रों पर मेडिकल परीक्षण होगा। मेडिकल में फिट पाए गए कर्मियों को एपीएस विंग में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद उन्हें सेना में संबंधित रैंक के साथ शामिल किया जाएगा। इस प्रक्रिया में सहायक डाक अधीक्षक को सुबेदार, डाक निरीक्षक को नायब सुबेदार, पीए या एसए को वारंट ऑफिसर, पोस्टमैन व मेल गार्ड को नायक और मल्टी टास्किंग स्टाफ को स...