बिजनौर, जून 7 -- डाक विभाग नागरिकों को गंगा जल से लेकर पासपोर्ट के ज़रिये जहाँ लोगों को विदेश की सेर कराने मे मददागर साबित हो रहा हे। वहीं अब डाक घर व्यापारियों के लिए निर्यात का कार्य करने का भी काम करेगा। डाक घर के पोस्ट मास्टर राज बहादुर सिंह ने बताया कि मुख्यालय के बाद अब विभाग ने वायापारियों के लिए निर्यात सेवा प्रारम्भ की है। पास पोर्ट, पेन कार्ड के साथ चिटठियां बाँटने वाला भारतीय डाक विभाग उधमियों के लिए विदेशों मे माल निर्यात करने के लिए काम करेगा। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ट्रेकड़ पैकेट व अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस पार्सल देने को कदम बढाया है। वाणिज्य मंत्रालय ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उपक्रम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया लोगों को सहूलियत देने का एक यह काम डाक निर्यात केंद्र डीएनसी के जरिए किया जा रहा है। फुल डीएनसी के जरिए किया जा र...