देवरिया, अगस्त 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। सर्वर नहीं चलने से डाक विभाग के कार्यो में पेंच फंस गया है। चौथे दिन भी सभी डाकघरों में कार्य प्रभावित रहा है। सर्वर नहीं चलने से उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी हैं। लोग जरूरी रजिस्ट्री,स्पीड पोस्ट तक नहीं कर सके। गुरुवार को दर्जनों बहनें रजिस्ट्री नहीं होने से अपने भाईयो को राखी नहीं भेज पाईं। वहीं जमा और भुगतान नहीं होने उपभोक्ता व एजेंट परेशान रहे। जब से नया साफ्टवेयर इंस्टाल हुआ है समस्या बढ़ गयी है। देवरिया डाक अधीक्षक कार्यालय के अंतर्गत जिले व कुशीनगर को मिलाकर कुल 57 उप डाक घर हैं। इसके अलावा 450 डाकघर हैं। जहां से रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट होता है और उसका वितरण किया जाता है। इन डाकघरों में खाता खोलकर पैसा भी जमा किया जाता है। डाकघर के लगभग सभी कार्य आनलाइन हो गये हैं। लोड अधिक होने पर डा...