देहरादून, जनवरी 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता डाक विभाग (मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशन) में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रुपये ठग लिए गए। ठगों ने न केवल पैसे ऐंठे, बल्कि फर्जी इंटरव्यू कराए और जाली नियुक्ति पत्र भी थमा दिए। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। कोर्ट के आदेश पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने बंजारावाला निवासी दंपति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ निवासी अमित सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह एक छात्र है। कुछ समय पहले उनकी माता को एक परिचित पवन सकलानी ने बताया कि देहरादून के दुर्गा एंक्लेव बंजारावाला निवासी गौरव कुमार, उसकी पत्नी अलका चौधरी और अंकुर वर्मा डाक विभाग में पैसे लेकर नौकरी लगवाते हैं। विश्वास में आकर अमित ने अपनी और अपने दोस्तों ठाकुर ...