पटना, जून 20 -- डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के तीन बार फर्जीवाड़े के बाद जब चौथी बार रिक्तियां निकाली गयीं तो फिर उस पर जांच चल रही है। डाक विभाग बिहार सर्किल के 154 आवेदकों के आवेदन जांच के घेरे में हैं। इन आवेदकों ने पंजाब और हरियाणा बोर्ड से मैट्रिक का प्रमाण पत्र पर आवेदन किया था। जब इनके प्रमाण पत्र की जांच हुई तो फर्जीवाड़ा सामने आया। इनकी अभी जांच चल रही है। इतना ही नहीं 2024 में ग्रामीण डाक सेवक के लिए दो हजार रिक्तियां निकाली गयी थीं। इसमें 80 फीसदी आवेदकों ने पंजाब और हरियाणा बोर्ड का प्रमाणपत्र जमा किया है, इसमें 30 फीसदी बिहार के और बांकी सभी आवेदक पंजाब और हरियाणा के हैं। बता दें कि ग्रामीण डाक सेवक के नियुक्ति में पहली बार ऐसा नहीं हुआ है। बल्कि ग्रामीण डाक सेवक के लिए रिक्तियां निकाली जाती हैं। नियुक्ति की सारी प्रक्रिया...