लखनऊ, अक्टूबर 12 -- सुविधा -सरकारी और प्राइवेट बैंकों के अलावा कुरियर कंपनियों की सर्विस बनी चुनौती -अब डाकिये के जरिए घर बैठे दे रहे शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक डिजिटल सेवाएं लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता डाक विभाग ग्राहकों के लिए डिजिटल युग की शुरुआत कर रहा है, जिसके तहत उन्नत डाक प्रौद्योगिकी प्रणाली का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे ग्राहकों सेवाओं को तेज और सुरक्षित बनाने के लिए यूपीआई, क्यूआर कोड और जीपीएस जैसी तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। इस डिजिटल परिवर्तन का मकसद ग्राहक सेवा को बेहतर बनाना और डाकघरों को आधुनिक डिजिटल सेवा केंद्र में बदलना है। सरकारी और प्राइवेट बैंकों के अलावा कुरियर कंपनियों की सर्विस से निपटने के लिए डाक विभाग डिजिटल, ऑनलाइन ई-कॉमर्स में अहम जिम्मेदारी निभा रहा है। डाकिया चिट्ठी ही नहीं, कई डिजिटल सेवाएं भी घर-घर पहुंच...