धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद, संवाददाता सावन आते ही गंगाजल की मांग बढ़ जाती है। इसे देखते हुए प्रधान डाक घर में गंगोत्री जल पर्याप्त मात्रा में आया है। यहां से डाक विभाग की सभी शाखाओं में भेजा जा रहा है। वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह का कहना है कि 30 रुपए में एक बोतल गंगोत्री का जल बेचा जा रहा है। सावन को देखते हुए इसे पर्याप्त मात्रा में मंगवाया गया है। प्रधान डाकघर से जिले के सभी डाक घर में एक-दो दिन में सभी जगहों पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। शिव मंदिर के पास बीच-बीच में स्टॉल लगाकर भी बेचा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...