नैनीताल, अगस्त 26 -- नैनीताल, संवाददाता। डाक विभाग की ओर से शैले हॉल नैनीताल में आगामी 11 से 12 अक्तूबर तक जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। नैनीताल डाक मंडल के प्रवर अधीक्षक अमित दत्त ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य युवाओं और विद्यार्थियों में डाक टिकट संग्रहण के प्रति रुचि जाग्रत करना है। प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर आधारित दुर्लभ और आकर्षक डाक टिकटों व प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया जाएगा। विभिन्न वर्गों के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। प्रवेश शुल्क वरिष्ठ वर्ग के लिए प्रति फ्रेम 200 रुपए और एक फ्रेम दोनों साइड 250 रुपए रखा गया है। डाक टिकट प्रदर्शनी प्राप्त करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन माध्यम से 25 सितंबर और ऑफलाइन माध्यम से कार्यालय में जमा करने पर 30 सितंबर निर्धारित की गई है। डीलरों को उनके प्रोफाइल और आइटम ...