भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भारत सरकार के संचार मंत्रालय के डाक विभाग द्वारा चलाए जा रहे 'स्वच्छोत्सव 2025 के स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत शनिवार को प्रभातफेरी निकाली गई। यह अभियान 17 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। भागलपुर में इस रैली का आयोजन डाक विभाग के पूर्वी क्षेत्र (भागलपुर) के अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में सुबह किया गया। रैली को प्रमंडल प्रमुख (डाक अधीक्षक) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें क्षेत्रीय कार्यालय, डाक अधीक्षक कार्यालय और प्रधान डाकघर के सभी अधिकारी, कर्मचारी, पोस्टमास्टर और सहायक पोस्टमास्टर शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...