प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रधान डाकघर में गुरुवार को विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य में पार्सल पैकेजिंग यूनिट शुरू की गई। इस यूनिट का उद्घाटन पोस्टमास्टर जनरल राजीव उमराव ने किया। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण पार्सल समाधान प्रदान कर सुविधा, सुरक्षा और विश्वास को बढ़ाएगी। प्रधान डाकघर के प्रवर डाक अधीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि लोग पार्सल की सही से पैकेजिंग नहीं करते। इससे पार्सल को भेजने में परेशानी होती है और समय की भी बर्बादी होती है। अंतरराष्ट्रीय पार्सलों को भेजने में तो और अधिक परेशानी होती है। इस नई व्यवस्था के तहत अब साइज के अनुसार पैकेजिंग की जाएगी। पैकेजिंग का शुल्क भी तय किया गया है। इससे ग्राहकों को पार्सल तैयार करने में लगने वाला समय और परेशानी दोनों कम होंगी। साथ ही, पार्सल काउंटर ...