चम्पावत, जुलाई 9 -- चम्पावत। भारतीय डाक विभाग ने खुद को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू की है। अब आईटी 2.0 वर्जन के तहत डाकघरों का कायाकल्प किया जाएगा। जिसके लिए राज्य में पहले चरण में पिथौरागढ़ डाक परिमंडल के पिथौरागढ़ और चम्पावत जिलों के सर्वर और साफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है। इससे ग्राहकों को सुविधा होगी। पिथौरागढ़ डाक परिमंडल के डाक अधीक्षक आरके बिनवाल ने बताया कि डाकघरों में अब तक निजी कंपनियों के तैयार साफ्टवेयर के माध्यम से डाक सेवाओं का संचालन किया जा रहा था। लेकिन अब विभाग में एपीटी एप्लिकेशन की नई शुरुआत की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...