जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- जमशेदपुर। बारीडीह स्थित एआईडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस में आज डाक विभाग द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें पोस्टमास्टर अनामिका कुमारी, डाक सहायक संजय कुमार, डाकिया सुमित कुमार और अमर सिंह ने भाग लिया। विद्यालय की प्राचार्य जसवीर कौर और संगोष्ठी संयोजक देवब्रता दास ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।करीब 60 शिक्षकों ने इसमें भाग लिया और डाक विभाग के विभिन्न उत्पादों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निशांत कुमार, जमशेदपुर प्रधान डाकघर ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उत्पादों की विशेषताओं को साझा किया।सत्र के दौरान यह तथ्य सामने आया कि लगभग 60-70% शिक्षकों को विभागीय उत्पादों की जानकारी नहीं थी। प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिनिधियों ने शिक्षकों के सवालों का समाधान किया और उन्हें डाक विभाग से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किय...