हजारीबाग, जून 21 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। केंद्रीय अनुमंडल के सहायक डाक अधीक्षक ब्रजेश कुमार पासवान ने रॉयल ब्लू रेस्टोरेंट में व्यापार विकास संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय, शिकायत निरीक्षक समीर मंडल, हजारीबाग के डाकपाल रामाश्रय प्रसाद उपस्थित हुए। इसमें केंद्रीय सब डिवीजन के सभी उप डाकपाल एवं शाखा डाकघर के सभी कर्मचारी उपस्थित हुए। संगोष्ठी का संचालन राजीव कश्यप की ओर से किया गया। संगोष्ठी में ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं डाक जीवन बीमा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में प्रथम पुरस्कार प्रयाग प्रसाद कुशवाहा, द्वितीय पुरस्कार छोटी लाल मेहता, तृतीय पुरस्कार सुबोध कुमार को उपहार एवं ...