रामगढ़, जून 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि मरार पंचायत भवन में पीएलआई और आरपीएलआई के व्यवसाय को बढ़ाने के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड परिमंडल के डीडीएम पीएलआई अमित कुमार बतौर मुख्य अतिथि, बतौर विशिष्ट अतिथि डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा और सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए अमित कुमार ने बताया कि डाक विभाग की ओर से कन्या समृद्धि और डाक जीवन बीमा सहित कई अनेक उपयोगी योजनाएं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि डाक विभाग एक सर्वे करेगा। जिससे सभी लोगों के घर-घर जा कर डाटा एकत्र करेगा। उन्होंने व्यवसाय वृद्धि हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार...