फरीदाबाद, जुलाई 30 -- फरीदाबाद। डाक विभाग ने डाक सेवाओं को डिजिटल और स्मार्ट बनाने के लिए अगली पीढ़ी की एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) एप्लिकेशन लॉन्च की है। यह नई प्रणाली 4 अगस्त से फरीदाबाद, पलवल और मेवात जिलों के सभी डाकघरों में लागू होगी। सिस्टम अपडेट के चलते 2 अगस्त को सभी डाक सेवाएं बंद रहेंगी। डाक विभाग के प्रबंधक ने बताया कि यह तकनीकी बदलाव सेवाओं को तेज़, सरल और ग्राहक अनुकूल बनाने के लिए किया जा रहा है। एपीटी एप्लिकेशन की मदद से डाकघरों में कार्य जल्दी और सही तरीके से होंगे। इस बदलाव के लिए 2 अगस्त को सभी डाकघरों में डेटा ट्रांसफर और सिस्टम सेटअप के कारण लेन-देन नहीं होंगे। डाक विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी जरूरतों के अनुसार पहले से योजना बना लें और विभाग का सहयोग करें। विभाग ने इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए भरोसा ...